कब्ज का इलाज राजीव दीक्षित
कब्ज (Constipation) 3. १. बेल पाउडर एक-एक चम्मच सुबह शाम खाने के बाद खाएं | या 4. 2. रात में चुकंदर (बीट) की सब्जी खाएं | या 5. 3. रात में दूध में 8-10 मुनक्का डालकर उबालें और बीज निकाल कर खा लें | या चिकित्सा - १) सुबह उठकर दो ग्लास तांबे के बर्तन में रखा पानी पियें । २) रात में अजवाईन (आधी चम्मच) गुड के साथ खायें और ऊपर से गुनगुना दूध पी लें । या ३) त्रिफला चूर्ण एक चम्मच रात में गुनगुने पानी के साथ सोने से पहले लें । ...