मिट्टी के बर्तन
पहले धातुओं में पीतल , काँसा , चाँदी के बर्तन ही चला करते थे और बाकी मिट्टी के बर्तन चलते थे । हमारे पूर्वजो ने कभी भी एल्युनिनियम के बर्तनो का प्रयोग नही किया | एल्युमिनियम के बर्तन के उपयोग से कई तरह के गंभीर रोग होते है । जैसे अस्थमा , बात रोग , टी बी , शुगर , दमा आदि । पुराने समय में काँसा और पीतल के बर्तन होते थे जो जो स्वास्थ के लिए अच्छे मने जाते है । यदि सम्भव हो तो वही बर्तन फिर से ले कर आयें । ...