इनकम टैक्‍स के बोझ से अगर चाहते हैं बचना, तो अपनाएं टैक्‍स फ्री कमाई के ये तरीकें

  • नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल एकाउंट पर मिलने वाला ब्याज भारत में 100 फीसदी टैक्स फ्री होता है।
  • अगर वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम ली है तो 5 लाख रुपए तक की प्राप्त राशि टैक्स फ्री होती है।
  • ईपीएफ एकाउंट से मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है, लेकिन यह सर्विस के 5 वर्ष के बाद की गई निकासी पर योग्य होता है।
  • स्टॉक या फिर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर मिलेन वाला लाभांश टैक्स फ्री होता है।
  • शादी पर उपहार के रूप में मिलने वाली राशि और कीमती चीजें भी टैक्स फ्री होती हैं।

नई दिल्‍ली। बहुत से लोगों को इनकम टैक्‍स (Income Tax) का नाम सुनकर ही बुखार आ जाता है। हर कोई इनकम टैक्‍स बचाने की कोशिश करता है। इसके लिए हर रोज नए-नए तरीके और उपाय खोजे जाते हैं, बहुत से लोगों का आधे से ज्‍यादा समय टैक्‍स बचाने की युक्ति खोजने में ही निकल जाता है। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज इसी समस्‍या के अंतर्गत अपने पाठकों को बताने जा रही है ऐसी कुछ इनकम के बारे में, जो हैं पूरी तरह से 100 फीसदी टैक्‍स फ्री।

जानिए हेयर फॉल से लेकर हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करनेवाली मूली के 10 फ़ायदे

सेहत के लिए बेस्ट ब्रोकोली के 10 बेहतरीन फ़ायदे

सेहत का खजाना है मूंगफली




Comments

Popular posts from this blog

मूसली पाक बनाने की कला

Motivational thoughts by sandeep maheswari

उत्तेजना लाने और स्तम्भन शक्ति बढ़ाने के लिए।