सम्भो*गशक्ति को 10 गुणा बढ़ाये दालचीनी और जैतून का तेल.


शीघ्रपतन ऐसी बीमारी है जिस से शादी शुदा व्यक्ति सम्भोगसुख से वंचित ही रहता है, बाज़ार में मिलने वाला जापानी तेल, ये तेल, वो तेल सब महंगे और अधिक कारगर नहीं होते. ऐसे में आप बहुत आसानी से आसानी से मिलने वाले दालचीनी और जैतून के तेल से घर पर ही बना सकते हैं शीघ्रपतन से छुटकारा पाने और चरमसुखः को पाने के लिए विशेष तेल. आइये जाने.

सामग्री

दालचीनी का तेल – 10 ग्राम.
जैतून का तेल – 30 ग्राम.

बनाने और उपयोग की विधि

इसको बनाने की विधि बिलकुल सरल है, आप इन दोनों तेलों को एक कांच की शीशी में मिला कर रख लीजिये, और सम्भो*ग से पहले दो से चार बूँद एक मिनट तक हल्के हा थ से लिं*ग प र इसकी मसाज करें. ध्यान रहे के लिं*ग के ऊ प र सुपारी पर इसको नहीं लगाना.. और इसके बाद स*म्भो गकरें. आप की स*म्भो*ग शक्ति कई गुणा बढ़ जाएगी. अगर जलन ज्यादा हो तो इसकी मात्रा कम कर दें. अगर फिर भी आपको अधिक जलन हो तो इसका उपयोग ना करें.

विशेष.

सम्भो*गशक्ति को बढ़ाने के लिए सिर्फ उपरी पदार्थो कि ज़रूरत नहीं, बल्कि व्यक्ति के शारीर में भी प्रयाप्त और गा ढ़ा वी*र्य होना चाहिए, जिसके लिए उसको चाहिए के अश्लील चित्र फिल्मे और साहित्य ना पढ़ें, जिस से उसका वी*र्य ना श होने से बचे. और दूसरा अपनी खुराक पर भी पूरा ध्यान दे, जिस से शारीर में प्रयाप्त मात्रा में वी*र्य बने और वी र्य गा ढ़ा हो. इसके लिए कुछ चीजें ऐसी हैं जो आप नित्य खुराक में खा कर अ प नी वी*र्य श क्ति को दिन ब दिन बढ़ा सकतें है.
9 सब्जियां जो देंगी आपको वियाग्रा जैसी परफॉरमेंस।

सेक्स पॉवर बढ़ाने से लेकर कोलेस्ट्रोल और मधुमेह तक कद्दू के बीज के चौकाने वाले 10 फ़ायदे

लहसुन हमारी धरती पर सब से स्वास्थ्यप्रद भोजनो में से एक

Comments

Popular posts from this blog

मूसली पाक बनाने की कला

Motivational thoughts by sandeep maheswari

उत्तेजना लाने और स्तम्भन शक्ति बढ़ाने के लिए।